30 के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम आयेगी बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम का बिहार दौरा 30 सितंबर के बाद हो सकता है.

By RAKESH RANJAN | September 21, 2025 2:15 AM

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम का बिहार दौरा 30 सितंबर के बाद हो सकता है. चुनाव को लेकर आयोग द्वारा राज्य के आलाअधिकारियों, जिलाधिकारियों, आरक्षी अधीक्षकों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सभी पक्षों का फीडबैक लिया जाता है. सरकार के साथ विधि-व्यवस्था और तैयारियों की अद्यतन स्थिति लेने के बाद ही आयोग पूरे चुनावी कार्यक्रम को जारी करता है. जानकारों का कहना है कि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा. इसके बाद मतदान को लेकर आयोग द्वारा तैयारी शुरू की जायेगी. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के पहले खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सभी निर्वाचन आयुक्तों के साथ राज्य का दौरा करते रहे हैं. अभी बिहार में यह दौरा बाकी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार दौरे में मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी इनफोर्समेंस एजेंसी जिसमें आयकर, एसएसबी, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, बैंकिंग संस्थानों, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, रेलवे, सभी जिलाधिकारी और सभी एसपी के साथ समीक्षा की जाती है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिये जाते हैं. सभी पक्षों का साथ बैठक के बाद ही भारत निर्वाचन आयोग चुनाव के चरण और चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदान की यह प्रक्रिया आरंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है