श्री गुरु गोविंद सिह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होंगे सीएम

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359 वां प्रकाश पर्व जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 27 दिसंबर को मनेगा

By VIPIN PRAKASH YADAV | December 12, 2025 11:30 PM

पटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359 वां प्रकाश पर्व जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 27 दिसंबर को मनाया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के नेतृत्व में शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला और प्रकाश पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया.शिष्टमंडल में कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और जदयूू नेता मानविन्दर सिंह बेनीपाल शामिल थे. अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और जदयू के अन्य नेताओं व अधिकारियों को भी प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है