अप्रैल महीने में होगी सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो दारोगा के 305 पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | March 14, 2025 1:06 AM

स्टेनो दारोगा संवाददाता, पटना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो दारोगा के 305 पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 18721 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 9536 सफल हुए. हालांकि, इनमें से 1830 अभ्यर्थियों का ही चयन अगले चरण की पात्रता जांच परीक्षा के लिए हुआ है. आयोग ने विभिन्न कोटि में रिक्त पद के छह गुना अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों के लिए अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पटना में पात्रता जांच का कार्यक्रम भी निर्धारित किया है. पात्रता जांच को लेकर 28 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा. उपरोक्त पदों को लेकर 23 फरवरी 2025 को दो पत्रों में लिखित परीक्षा ली गयी थी. सामान्य हिंदी के पहले पत्र में 18726 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 1009 अभ्यर्थियों को कदाचार व अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है