इंसानियत की रक्षा का संदेश देती है करबला की जंग: राज्यपाल
patna news: पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानवता व इंसानियत की रक्षा का बीड़ा उठाने की जंग थी करबला की.
पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानवता व इंसानियत की रक्षा का बीड़ा उठाने की जंग थी करबला की. राज्यपाल चेहल्लुम के 24 वें सफर पर नौजर कटरा इमाबाड़ा मे हाशिम कमेटी कीओर से आयोजित शबहीये ताबूत
18 बनी हाशिम की मजलिस में शामिल होने पहुंचे थे. राज्यपाल ने कहा कि इंसानियत के लिए अपने आपको बलिदान देने का सबक हज़रत अब्बास ने सिखाया है. राज्यपाल ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन के सिद्धांत को अमल में लाया जाये, तब इस्लाम को लेकर फैली गल अवधारणा नष्ट हो जायेगी. क्योंकि इस्लाम नफरत की नहीं बल्कि प्रेम व मोहब्बत का पैगाम
देती है. राज्यपाल ने मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने का स्मरण को सांझा
करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन की पर्व मुर्हरम पर गंगा जमनी तजहीब
दिखती है,जब अनेक हिंदु और दूसरे कौम के लोग इसमें शिरकत करते है और उनकी आंखेंहुसैनी हो गयी है. आयोजित कार्यक्रम में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद अफजल अब्बास ने राज्यपाल का स्वागत किया.
मौके पर करबला के शहीदों का दर्द सुन गमगीन मंजर के बीच उपस्थित जायरीन की आंखें नम हो गयी थी. मौका था मंगलवार को चेहल्लुम के 24 वें सफर पर नौजर कटरा इमाबाड़ा मे हाशमी कमेटी कीओर से आयोजित शबहीये ताबूत 18 बनी हाशमी में मजलिस व नौहाखानी का. हजरत इमाम हुसैन और 72 अंसारों की शहादत के जिक्र के साथ एक-एक कर 18 ताबूत अलम व झूला के साथ नौजर कटरा करबला से निकाला. जिसमें लखनऊ के जिशान अली हाशमी ने हजरत इमाम हुसैन और परिवारों के एक एक शहीदों का जिक्र करते ताबुत निकाल उपस्थित जायरीनों के बीच लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
