ऑटो चालक ने रंगदारी नहीं दी, तो की फायरिंग

गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव के पास हथियार लहराकर दो युवकों द्वारा ऑटो चालक से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

By MAHESH KUMAR | July 2, 2025 12:55 AM

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव के पास हथियार लहराकर दो युवकों द्वारा ऑटो चालक से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आयी और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में दो युवक हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. एक ने सफेद टी-शर्ट और पैंट पहन रखा है और हाथ में पिस्टल जैसा हथियार लेकर सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. वहीं दूसरा युवक चेक शर्ट और गमछा में दिख रहा है. इस घटना में बदमाशों ने ऑटो चालक को रोककर जबरन पैसा मांगा और रंगदारी नहीं देने पर गोली चला दी गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गौरीचक थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है