अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री वृद्धि की संभावना

बिहार में अगले चार दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री और न्यूनतम में दो से चार डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.

By RAKESH RANJAN | April 20, 2025 1:49 AM

संवाददाता, पटना बिहार में अगले चार दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री और न्यूनतम में दो से चार डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों में राज्य में अधिकांश रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों में भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, अररिया, कटिहार और मधेपुरा के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को डेहरी सबसे गर्म रहा और यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पटना का 32.8 डिग्री, गया 35.7 डिग्री, भागलपुर 32.8 डिग्री, पूर्णिया 33.8 डिग्री, वाल्मीकिनगर 35 डिग्री,मुजफ्फरपुर 31.8 डिग्री,छपरा 34.7 डिग्री, दरभंगा 34.7 डिग्री, सुपौल 34.1 डिग्री, फारबिसगंज 35.2 डिग्री, मोतिहारी 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, 22 से 23 के दौरान दक्षिण बिहार के बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, गया, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद और अरवल जिले में गर्म हवा चलने और उष्ण लहर जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है