‘तेजस्वी के सीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा’

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सनसनी फैलाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.

By RAKESH RANJAN | July 14, 2025 1:00 AM

पटना. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सनसनी फैलाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार और बिहारियों ने जो दर्द झेला है, उसके लिए कांग्रेस भी कम जिम्मेवार नहीं है. कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का सपना पाले बैठे हैं. उनका यह सपना बिहार की जनता कभी सच नहीं होने देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है