तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- मजदूरों को लाने के लिए पांच दिनों में 50 ट्रेनों का इंतजाम करे बिहार सरकार, किराया RJD देगी

पटना : दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारी मजदूरों को गृह राज्य लाने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार हैं. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी शुरुआती तौर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. सरकार पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें. पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.

By Kaushal Kishor | May 4, 2020 10:04 AM

पटना : दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारी मजदूरों को गृह राज्य लाने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार हैं. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी शुरुआती तौर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. सरकार पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें. पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.

दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को गृह राज्य लाने को लेकर सियासत जारी है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच आरजेडी नेता ने बड़ा एलान किया है. सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने मजदूरों को वापस लाने को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ”राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. हम मजदूरों की तरफ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.”

Next Article

Exit mobile version