Video: रात में सड़क पर जख्मी पड़े थे मां-बेटे, देवदूत बनकर आए तेजस्वी यादव ने भिजवाया अस्पताल

Video: राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सड़क हादसे में जख्मी हुए मां-बेटे की मदद करने वो रात में गाड़ी रोककर उतरे और दोनों को अस्पताल पहुंचवाया. तेजस्वी ने लोगों से अपील भी की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 12, 2025 10:39 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है. सड़क पर जख्मी पड़े मां-बेटे को उन्होंने अस्पताल भिजवाया. तेजस्वी ने बताया कि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के पास हाइवे पर मां-बेटे बुरी तरह से जख्मी थे.

काफिला रोककर उतरे तेजस्वी, घायलों को अस्पताल भिजवाया

मां-बेटे को जख्मी पड़ा देख तेजस्वी यादव ने अपना काफिला रोक दिया. वो गाड़ी से उतरे और जख्मी को अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि स्थानीय राजद विधायक को जिम्मा दिया गया है कि इलाज की देखरेख वो करें.

तेजस्वी की अपील

तेजस्वी ने यह भी अपील की है कि कहीं अगर आप दुर्घटना में घायल को देखें तो तुरंत उसकी सहायता करें.