तेजस्वी यादव का मिशन 60, जिला अस्पतालों के निरीक्षण के लिए 150 लोगों की टीम गठित

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में लगातार दिखने वाला परिणाम की बात की है. जिला अस्पतालों की निरीक्षण करने वाली टीम यह देखेगी कि जिला अस्पतालों में कितना सुधार दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 8:31 PM

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गये 60 दिनों के कार्यों की दूसरी बार जांच 14 व 15 अक्तूबर को की जायेगी. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 150 से अधिक विशेषज्ञों की टीम गठित की गयी है. हर टीम में चार से पांच लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग मानकों पर जिला अस्पतालों की कमियों को दूर करने की दिशा में अब तक हुई प्रगति का आकलन करेंगे.

जिला अस्पतालों का निरीक्षण करेगी टीम 

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में लगातार दिखने वाला परिणाम की बात की है. जिला अस्पतालों की निरीक्षण करने वाली टीम यह देखेगी कि जिला अस्पतालों में कितना सुधार दिख रहा है. जिला अस्पतालों में डॉक्टरों का राउंड हो रहा है अथवा नहीं. इमरजेंसी सेवा में कितना सुधार हुआ है. गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाएं कितनी मिल रही हैं.

सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगाने का निर्देश 

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिला अस्पतालों में सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगायी जाये. अभी तक कितने जिला अस्पतालों में इसे लगाया गया है या इस दिशा में पहल की गयी है. जिला अस्पताल के कैंपस को कितना साफ कर दिया गया है या फिर अभी कितना काम अधूरा है. शौचालयों की सफाई और उसकी मरम्मत का काम पूरा हुआ या नहीं.

Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में सक्रिय हुआ मॉनसून, अगले 48 घंटे बिहार में झमाझम बारिश के आसार
लेबर रूम व ओटी की व्यवस्था की जांच

नगरपालिका द्वारा नालियों को मुख्य नालों में जोड़ने का काम शुरू हुआ या नहीं, अगर नहीं हुआ है तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये. जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कितनी प्रगति हुई है. इसके अलावा गुणवत्ता विशेषज्ञ मानकों के अनुसार ओपीडी, आइपीडी, लेबर रूम व ओटी की व्यवस्था की जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version