बिहार चुनाव: राजद-कांग्रेस आज सेट करेगी रणनीति, खरगे से मिलने पहुंचे तेजस्वी का आया बयान

Bihar politics: राजद और कांग्रेस के बीच बिहार चुनाव को लेकर अहम रणनीति बनने वाली है. दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से हो रही है. तेजस्वी ने इस मुलाकात के मायने बताए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2025 10:57 AM

बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन भी अब सक्रिय होने लगा है. कांग्रेस और राजद के बीच रिश्तों को लेकर चल रहे तमाम कयासों के बीच आज मंगलवार को तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खरगे की अहम बैठक होने वाली है. तेजस्वी दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं जदयू ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

दिल्ली पहुंचे तेजस्वी

तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी मुलाकात होगी. दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं की इस बैठक को बिहार चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया के सामने इस मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ALSO READ: पुणे के कारोबारी की बिहार में मर्डर बनी पहेली, साइबर बदमाशों ने एयरपोर्ट से अपहरण करके मौत के घाट उतारा

तेजस्वी ने बताया, खरगे से मुलाकात में क्या होगी बात…

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. इसे औपचारिक मुलाकात बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में दोनों पार्टी की क्या रणनीति होगी, इसे लेकर बातचीत होगी.

जदयू नेता ने कसा तंज

इधर, तेजस्वी यादव से कांग्रेस अध्यक्ष की होने वाली मुलाकात पर जदयू के प्रवक्ता सह MLC नीरज कुमार ने तंज कसा है. नीरज कुमार ने कांग्रेस को घेरा और सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि कभी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत, आज लालू यादव के दरबार में नतमस्तक है.

राजनीतिक अंत का ऐलान होगा- जदयू नेता ने लिखा

जदयू नेता ने X पर लिखा- ‘जिस 420, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप का कोर्ट में पुकार हो ‘तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव हाज़िर हो’ उन्हें नेता मान ले कांग्रेस तो समझ लीजिए -उसकी राजनीतिक अंत का ऐलान होगा.