तेजस्वी यादव कर रहे पासी समाज के साथ धोखा : नीरज

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पासी समाज का विरोधी करार दिया है. पू

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 1:33 AM

संवाददाता,पटना

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पासी समाज का विरोधी करार दिया है. पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि राजद और इसके नेता तेजस्वी यादव पासी समाज और बिहार की जनता को झूठे वादों का लॉलीपॉप थमाकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने का उनका ढोंग पासी समाज को लुभाने की साजिश है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब आपके परिवार के शासन (1990-2005) में जहरीली शराब से सैकड़ों पासी परिवार उजड़ गये, तब तेजस्वी के माता-पिता कहां थे? उन्होंने कहा कि यह वादा समाज के लिए नहीं, सिर्फ वोट की गंदी राजनीति के लिए है.

नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने पासी समाज को सशक्त करने के लिए ठोस काम किया है.सतत जीविकोपार्जन योजना से 32,938 ताड़ी व्यवसायी परिवारों में से 30,823 को वैकल्पिक आजीविका दी गयी. नीरा उत्पादन के जरिए 50,477 टेपरों (71% पासी समाज) को सम्मानजनक रोजगार दिया.अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति, आवास और सामाजिक सुरक्षा में ऐतिहासिक कदम उठाये.

पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को यदि हिम्मत है तो बतायें कि उनके पास पासी समाज के लिए एक भी ऐसी उपलब्धि है, या सिर्फ खोखले वादे हैं.

श्री कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ताड़ी को शराबबंदी से हटाकर बिहार को फिर से शराब माफियाओं की गुलामी में झोंकना चाहते हैं. उनके परिवार के शासन में जंगलराज ने बिहार को बदनाम किया. कहा कि तेजस्वी यादव क्या उस अंधेरे युग को वापस लाने की साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है