जीप में राहुल गांधी और ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की इन Photos के हैं सियासी मायने

Photos: बिहार में राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे. रविवार को सासाराम के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने जो सियासी संदेश देने की कोशिश की, उसकी तस्वीरें देखिए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 17, 2025 5:20 PM

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लिए बिहार आए. रविवार को सासाराम में कार्यक्रम हुआ. जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई दिग्गज मौजूद रहे. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला और दोनों ने एकजुट होने का संदेश दिया.

तेजस्वी ने थामी स्टेयरिंग, ओपन जीप से निकले राहुल गांधी

राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा में एकजुटता का संदेश दिया. दोनों ओपन जीप पर सवार होकर कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच से गुजरे. इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद गाड़ी की स्टेयरिंग थाामी. लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते दिखे. गाड़ी पर वीआइपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी इन दोनों के साथ सवार रहे.

ALSO READ: Video: ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का… बलम कलकत्ता चलो’, लालू यादव मंच पर पुराने अंदाज में लौटे

ओपन जीप में राहुल तेजस्वी और मुकेश सहनी

तेजस्वी-राहुल ने एकसाथ थामा तिरंगा

सासाराम से शुरू हुए वोटर अधिकार यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने एकसाथ तिरंगा थामा. वहीं राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर भाषण दिया और सत्ता पक्ष पर हमला किया.

तिरंगा फहराते तेजस्वी और राहुल

राहुल ने लालू और खरगे को दी पानी

सासाराम के कार्यक्रम में मंच पर बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आयी. जब उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खुद ग्लास में पानी भरकर दिया.

खरगे को पानी की ग्लास थमाते राहुल गांधी

खरगे और लालू की गर्मजोशी भरी मुलाकात

वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई तो रविवार को सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से वो गर्मजोशी से मिले. राहुल गांधी ने भी उनका स्वागत किया.

खरगे से गले मिलने लालू यादव

खरगे और तेजस्वी में बातचीत

वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम के मंच पर तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगल-बगल बैठे थे. दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते रहे.

जीप में राहुल गांधी और ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी, 'वोटर अधिकार यात्रा' की इन photos के हैं सियासी मायने 6