तेजस्वी को अपने इपिक कार्ड का ब्योरा कल तक देने को कहा गया

तेजस्वी को अपने इपिक कार्ड का ब्योरा कल तक देने को कहा गया

By RAKESH RANJAN | August 7, 2025 1:54 AM

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने दोबारा लिखा पत्र संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पटना सदर एसडीओ ने अपने इपिक कार्ड का ब्याेरा देने के लिए दोबारा पत्र भेजा है और इसके आठ अगस्त तक का समय दिया है. इससे पहले तीन अगस्त को तेजस्वी प्रसाद यादव को उन्होंने पत्र लिख कर उनकी ओर से बतायी गयी इपीक संख्या आरएबी 2916120 का ब्योरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, ताकि इसकी जांच हो सके. मालूम हो कि दो अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी प्रसाद ने अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होने का दावा किया था और अपनी इपिक संख्या आरएबी 2916120 बतायी थी, जबकि प्राथमिक जांच के अनुसार इपिक संख्या आरएबी 2916120 आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होती है. जांच के दौरान पाया गया कि उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसकी इपिक संख्या आरएबी 0456228 है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दोबारा भेजे गये पत्र में उल्लेख है कि अनुरोध के बावजूद तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से न तो उस इपिक कार्ड की मूल प्रति उपलब्ध करायी गयी और न ही उसकी जांच के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज भेजे गये. इसलिए अब उन्हें आठ अगस्त, 2025 तक उस कार्ड की मूल प्रति सहित सभी विवरण उपलब्ध कराने का अंतिम अवसर दिया गया है, ताकि मामले की गंभीरता से जांच की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है