तेजस्वी आज चुने जायेंगे राजद विधायक दल के नेता

राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार को राजद विधायक दल के नेता चुने जायेंगे. इसके लिए राजद ने सोमवार को अपने निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी है.

By RAKESH RANJAN | November 17, 2025 12:15 AM

बुलायी गयी राजद विधायक और विधायक प्रत्याशियों की बैठक

संवाददाता, पटना

राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार को राजद विधायक दल के नेता चुने जायेंगे. इसके लिए राजद ने सोमवार को अपने निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी है.

इस दौरान विधानसभा प्रत्याशियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया है. बैठक दोपहर बाद दो बजे पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव आवास पर बुलायी गयी है.राजद सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल के नेता के रूप घोषित किया जायेगा. इसके बाद तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चुनाव परिणामों और संगठन के मसले पर मैराथन चर्चा की जायेगी. सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्दी संगठन स्तर पर विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. काफी संख्या में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी. जानकारों के मुताबिक पार्टी नेता के रूप में चयन की औपचारिकता पूरी करने के बाद तेजस्वी यादव को नेता विरोधी दल बनाने के लिए राजद अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखेंगे. चूंकि राजद विधायकों की संख्या 25 है, इसलिए नेता विरोधी दल की उनकी दावेदारी विधिसम्मत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है