Video : पीएम मोदी की सलाह पर कसरत करते दिखे तेजस्वी, पहले खेलें क्रिकेट अब खींच रहे जीप

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस कसरत करते हुए वीडियो से साफ समझ आ रहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए कैसे पसीना बहा रहे हैं. इससे पहले आरजेडी नेता अपने आवास पर फुल फॉर्म में जमकर बल्ला घुमाते नजर आए थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 5:13 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RJD नेता तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी थी. उनकी सलाह के बाद तेजस्वी यादव अपना वजन कम करने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने अपना क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. वहीं अब राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पुरानी जीप को धक्का देकर आगे पीछे करते हुए दिख रहे हैं.

ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो 

ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो के साथ कुछ पंक्तियां भी लिखी गई हैं जो कुछ इस तरह है की “उसे गुमाँ है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है.” इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपना क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्वीट किया था जहां उन्होंने लिखा था की “जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है. काफी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया.”


क्रिकेट खेलते भी वीडियो आया था सामने 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस कसरत करते हुए वीडियो से साफ समझ आ रहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए कैसे पसीना बहा रहे हैं. इससे पहले आरजेडी नेता अपने आवास पर फुल फॉर्म में जमकर बल्ला घुमाते नजर आए थे. वैसे भी तेजस्वी की शुरुआती दिनों में पहली पसंद क्रिकेट ही थी, लेकिन बाद में वो सियासी सफर पर आगे बढ़े. आईपीएल और विजय हजारे ट्राफी का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म देख भड़के तेज प्रताप, बोले- पृथ्वीराज में यदुवंशी की वीरता नहीं दिखाई गई
लालू चलाते थे ये जीप 

तेजस्वी यादव जिस जीप को आगे-पीछे धकेल रहे हैं वो जीप कभी लालू प्रसाद यादव चलाते थे. इस जीप को नवंबर 2021 में लालू प्रसाद यादव ने पटना में चलाया था और वीडियो को भी शेयर किया था. लालू यादव चिड़ियाघर तक जाना चाहते थे लेकिन उसके पहले ही उनसे वापस मोड़ लेने के लिए कहा गया था. यह सबसे पहली जीप है जिसे उन्होंने खरीदा था.

Next Article

Exit mobile version