तेजस्वी एसआइआर पर राहुल गांधी के साथ बना रहे हैं आंदोलन की रणनीति
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ ने केवल बिहार बल्कि पूरे देश का विपक्ष लामबंद दिख रहा है.
दिल्ली में हुआ इंडिया गठबंधन के नेताओं का जुटान, उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी हुई चर्चा संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ ने केवल बिहार बल्कि पूरे देश का विपक्ष लामबंद दिख रहा है. एसआइआर के इस मसले पर गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और शीर्ष कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन नेता इकठ्ठे हुए. बिहार से बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी समेत वाम दलों के नेता भी शामिल हुए. इस दौरान अनौपचारिक तौर पर उपराष्ट्रपति के चुनाव के मसले पर प्रारंभिक चर्चा भी हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मसले पर निर्णय लिया कि इस मसले को जनता के बीच ले जाया जाये. इसकी रणनीति बनायी गयी. संसद में भी इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाने पर सहमति बनी है. सभी दलों के नेताओं ने बैठक में कहा कि भाजपा के इशारे से चुनाव आयोग लोगों से उनके मत का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है. आयोग का यह कदम बताता है कि संवैधानिक संस्थाएं किस तरह सत्ता के इशारे पर काम कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी नेताओं ने आपसी सहमति बनायी. यहां बता दें कि राहुल गांधी की ओर से आज की बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव दोपहर को सेवा विमान से दिल्ली पहुंचे. वीआइपी नेता मुकेश सहनी को दोपहर करीब एक बजे राहुल गांधी की ओर से फोन कर दिल्ली पहुंचने का आग्रह किया गया. सहनी शाम करीब पांच बजे दिल्ली पहुंचे थे. विशेष– तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को उन्होंने पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं विधायक एवं विधानपार्षद के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की ड्राफ्ट सूची में पाई जा रही शिकायतों व विसंगतियों के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने यह मीटिंग वर्चुअल मोड में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
