तेज प्रताप का एनडीए को नैतिक समर्थन
जनशक्ति जनता दल (जजद) के नेता तेज प्रताप यादव की पार्टी ने एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला लिया है.
पटना.जनशक्ति जनता दल (जजद) के नेता तेज प्रताप यादव की पार्टी ने एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला लिया है. रविवार को हुई इस बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया है. बैठक में कहा गया कि रोहिणी आचार्य को उनकी पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया जाए. बैठक में इस आशय का प्रस्ताव लाया गया. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी है. जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव की पार्टी की कोर कमेटी बैठक हुई. इसमें एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की गयी. प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही रोहिणी दीदी से बात करेंगे और जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
