Tej Pratap Yadav Vs Jagdanand Singh के जंग में कूदी लालू की बेटी, कहा- सफलता की मंजिल अनुशासन और संयम

Tej Pratap Yadav Vs Jagdanand Singh जगदानंद और तेजप्रताप के बीच चल रहे विवाद में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी कूद गई हैं. सोशल मीडिया पर अपने भाई को सीख दिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 6:51 PM

पटना. जगदानंद और तेजप्रताप के बीच चल रहे विवाद में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya)भी कूद गई हैं.सोशल मीडिया पर अपने भाई को सीख देते हुए उन्होंने लिखा है “सफलता की मंजिल पानी है, अनुशासन और संयम को अपनाना है.’ आगे लिखा है – “अनुशासन जीवन की वो कुंजी है.. सफलता इसके बिना अधूरी है’. शुक्रवार को रोहिणी ने यह ट्वीट किया है. राजनीतिक पंडित का कहना है कि रोहिणी ने यह सब कुछ ऐसे ही नहीं लिखा है. वरीय पत्रकार लव कुमार मिश्रा कहते हैं कि राजद में हाल के दिनों में अनुशासन का क्या हाल है? हिटलर वाले बयान के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक्शन के बाद तेजप्रताप का रियेक्शन का पार्टी पर क्या असर पड़ेगा. इसलिए उन्होंने अनुशासन का जो पाठ पढ़ाया है वो बिना किसी कारण के ही नहीं है.

RJD को बचाने के लिए दिया गया बयान

तेजप्रताप के हिटलर वाले बयान के बाद से पार्टी में बवाल चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राबड़ी आवास में तेजस्वी से मिलने के बाद छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष आकाश यादव को बदल दिया. इसपर तेजप्रताप नाराज हो गए. पत्रकारों ने जब जगदानंद सिंह से इसपर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि Who is Tej Pratap Yadav इसपर तेजप्रताप यादव भड़क गए और जगदानंद सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि जगदानंद पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तो वे पार्टी की गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. अब जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है तब रोहिणी का बयान आया है. रोहिणी राष्ट्रीय जनता दल के किसी प्रवक्ता से कम नहीं बोलतीं हैं. वह पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से रखती हैं. कई बार अपने पिता लालू प्रसाद के साथ राजनीति करने वालों पर भी तीखा बोलने के कारण उनकी आलोचना हुई है. पार्टी के सीनियर नेता का कहना है कि उनका ताजा बयान RJD को बचाने के लिए दिया गया है.”

Next Article

Exit mobile version