तेज प्रताप को किससे जान का खतरा? खुद CM नीतीश से लगाई सुरक्षा की गुहार, RJD से निकाले जाने पर साफ दिखी नाराजगी

Tej Pratap Yadav: RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि 4-5 लोगों ने उनके निजी जीवन को बर्बाद करने की साजिश रची है. तेज प्रताप ने कहा 'मुझे जान का खतरा है, सुरक्षा चाहिए.'

By Anshuman Parashar | June 23, 2025 3:14 PM

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. RJD और परिवार से अलग किए जाने के बाद पहली बार ANI न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने साफ कहा ‘हमें अपनी जान का खतरा है, हमारे दुश्मन हर तरफ फैले हैं. मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, वरना कुछ भी हो सकता है.’

तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया. ‘चार-पांच लोग जो मुझे लंबे समय से घेरने की साजिश रच रहे थे, उन्होंने मिलकर मेरी निजी ज़िंदगी को बर्बाद करने की ठानी थी. अब मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं.’

RJD से निकाला गया, परिवार से भी दूर किया गया

तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने का फैसला किसी एक व्यक्ति का नहीं था, बल्कि एक पूरा समूह इसके पीछे था. ‘कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे अकेला करके दबा देंगे, लेकिन मैं तेज प्रताप हूं, झुकने वाला नहीं. जनता के बीच जाऊंगा, वही मेरी लड़ाई लड़ेगी और फैसला सुनाएगी.’

न्याय अब जनता करेगी, पापी चेहरों को बेनकाब करूंगा

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो फिलहाल उन चेहरों के नाम नहीं लेना चाहते जो साजिश में शामिल रहे हैं, लेकिन समय आने पर उन सभी को जनता के सामने लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन जो भी पापी हैं उन्हें जनता माफ नहीं करेगी. मैं जनता की अदालत में जाऊंगा, वहां से न्याय पाऊंगा.’

Also Read: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बदल गया नियम, अब ये गलती की तो भरनी होगी भारी कीमत

सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

तेज प्रताप ने कहा, “अब बात राजनीति की नहीं, सुरक्षा की है. सरकार को मेरी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. कुछ लोग मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. मैं यह पहले ही बता रहा हूं, ताकि बाद में कोई कह न सके कि जानकारी नहीं थी.’