पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पर बनाया अपना एक अलग पेज

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग पेज बनाया है.एक्स एवं फेसबुक पर तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव नाम से पेज बनाया है.

By RAKESH RANJAN | July 21, 2025 12:12 AM

संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग पेज बनाया है.एक्स एवं फेसबुक पर तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव नाम से पेज बनाया है. उन्होंने अपने समर्थकों से इस पेज को फॉलो करने की अपील की है. अपने पेज पर तेज प्रताप ने एक नारा जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप लिखा है. पेज पर तेज प्रताप ने अपने माता-पिता लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगा रखी है.हालांकि तेज प्रताप के करीबियों का कहना है कि वे जल्द ही अलग पार्टी बना सकते हैं.हालांकि तेज प्रताप ने खुद सामने आकर विधिवत नई पार्टी बनाने को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. वहीं , राजद ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने का पत्र जारी किया, लेकिन इसकी औपचारिक सूचना अब तक विधानसभा को नहीं दी है. इस कारण तेज प्रताप के विधानसभा में बैठने की पुरानी व्यवस्था ही कायम रहेगी. सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में तेज प्रताप अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के बगल में ही बैठते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है