इंजीनियरिंग के 40 छात्रों को प्रोजेक्ट की मिलेगी टेक्निकल जानकारी

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में फाइनल इयर 2025-26 में पढ़ रहे 40 होनहार छात्रों को तकनीकी नवाचार व प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्टों की टेक्निकल जानकारी मिलेगी.

By DURGESH KUMAR | December 7, 2025 11:59 PM

छात्रों को एक माह की दी जा रही इंटर्नशिप

प्रमोद झा,पटना

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में फाइनल इयर 2025-26 में पढ़ रहे 40 होनहार छात्रों को तकनीकी नवाचार व प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्टों की टेक्निकल जानकारी मिलेगी. साथ ही पूरा हो चुके प्रोजेक्ट में इस्तेमाल टेक्निकल के तौर-तरीकों के बारे में बताया जायेगा.विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों का चयन किया गया है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड में छात्रों को एक माह की इंटर्नशिप करायी जा रही है. विभाग की ओर से चयनित छात्रों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान मानदेय के रूप में 10-10 हजार रुपये दिये जायेंगे. सूत्र ने बताया कि यह पहल राज्य में इंजीनियरिंग शिक्षा को उद्योग से जोड़ने और युवाओं को वास्तविक तकनीकी कौशल से लैस करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. चयनित छात्रों में इंजीनियरिंग से संबंधित अलग-अलग शाखा सिविल, मैकेनेकिल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर आदि के छात्र शामिल हैं.

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंजीनियरिंग कॉलेज के चयनित 40 छात्रों को इंटर्नशिप कराया जा रहा है. यह एक माह तक चलेगा. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभा कक्ष में छात्रों को प्रोजेक्ट के प्रभारी मैनेजर टेक्निकल जानकारी दे रहे हैं. साथ ही साइट पर जाकर हो रहे निर्माण कार्य की टेक्निकल पहलुओं से अवगत करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है