वीमेंस टी-20 में टीम जी और इ ने दर्ज की जीत

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सीनियर और अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में टीम जी और टीम इ ने जीत हासिल की़

By DHARMNATH PRASAD | June 5, 2025 1:01 AM

पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सीनियर और अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में बुधवार केा माेइनुल हक स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में टीम जी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाये. सुनिधि शाही ने 18, श्रुति गुप्ता ने 32, के निष्ठा ने 28 और इशिका रंजन ने नाबाद 25 रन बनाये. टीम एफ की ओर से सनम भारद्वाज ने दो विकेट चटकाये. निवेदिता भारती को एक विकेट मिला. जवाब में टीम एफ 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन ही बना सकी. खुशी सहाय ने 34, कीर्ति कुमारी ने 12, संध्या वर्मा ने 17 और गुड़िया ने 12 रन बनाये. टीम जी की ओर से नूतन सिंह और खुशी गुप्ता को दो-दो विकेट मिले. तेजस्वी सिंह को एक विकेट मिला. दूसरे मैच में टीम इ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाये. जवाब में टीम एच 116 रन ही बना सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है