वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में टीम बी ने दर्ज की जीत

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में रविवार को खेले गये पहले मैच में टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाये. जवाब में टीम बी ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना कर मैच को जीत लिया.

By DHARMNATH PRASAD | June 9, 2025 1:06 AM

पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में रविवार को खेले गये पहले मैच में टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाये. साना कुमारी ने 12, बॉबी कुमारी ने 22, यशिका ने 27 और वर्षा चौधरी ने 34 रन बनाये. टीम की ओर से सिद्धि कुमारी, वैष्णवी, अक्षरा गुप्ता को एक-एक विकेट मिला. जवाब में टीम बी ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना कर मैच को जीत लिया. नंदनी यादव ने 24, अक्षरा गुप्ता ने 21, प्रिया ने 10, शिखा यादव ने 21 और स्वीटी कुमारी ने 11 रन बनाये. टीम सी की ओर से जुली कुमारी ने दो विकेट झटके. प्राची, चैताली संजीत और वर्षा उपाध्याय को एक-एक विकेट मिला. दूसरे मुकाबले में टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 163 रन बनाये. प्रतिभा ने 59 रन, सलोनी कुमारी ने 60 रन और सोनी कुमारी ने 17 रन बनाये. टीम डी की ओर से रिशु और मुखड़ा को एक-एक विकेट मिला. जवाब में टीम डी छह विकेट पर 100 रन ही बना सकी. पुष्पांजलि ने 32, संतोषी कुमारी ने 17 और शिखा सैनी सैनी ने 20 रन बनाये. टीम ए की ओर से प्रतिभा कहकशां ने दो-दो विकेट चटकाये. सौम्या अखौरी और अंवेशा ने एक-एक विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है