शिक्षक पसंदीदा स्कूल के लिए आज से देंगे विकल्प
तर जिला तबादला किये गये 27171 शिक्षक अपने पसंदीदा स्कूल पाने के लिए सोमवार से पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे.
पटना. अंतर जिला तबादला किये गये 27171 शिक्षक अपने पसंदीदा स्कूल पाने के लिए सोमवार से पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे. ये विकल्प इ शिक्षा कोष पर पांच दिसंबर तक ऑनलाइन देने हैं. इसके बाद 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रखंडों के आवंटन कर दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक पांच-पांच प्रखंड का विकल्प नहीं देंगे, उनका जिलाें में किया गया स्थानांतरण निरस्त मान लिया जायेगा. शिक्षकों की तरफ से दिये गये प्रखंडों के विकल्प में से किसी एक प्रखंड का आवंटन मिलेगा. इसके बाद शिक्षकों की रिक्ति और विषय के हिसाब से स्कूल में तैनाती हो जायेगी. यह समूची कवायद 31 दिसंबर तक पूरी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
