Bihar News: पटना में फिर शिक्षक अभ्यर्थी अपनी डिमांड्स के लिए उतरे सड़कों पर, भारी पुलिस बल तैनात

Bihar News: पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज से सीएम आवास की ओर मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे. उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार बार-बार वादा करके भी समय पर भर्ती नहीं कर रही है. इसी को लेकर युवाओं में नाराजगी बढ़ी हुई है.

By JayshreeAnand | September 19, 2025 2:04 PM

Bihar News: अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य में लाखों योग्य उम्मीदवार बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार बहुत कम पदों पर ही भर्ती निकाल रही है. उनका कहना है कि अगर इतनी सीमित बहाली होगी तो बेरोजगारी की समस्या और बढ़ेगी. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे पर सुरक्षा बलों ने बैरिकेडिंग की है. अभ्यर्थियों की नाराजगी खासकर शिक्षा मंत्री के हालिया बयान को लेकर है. दरअसल, पहले सरकार ने दावा किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होगी. लेकिन शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि केवल 26 हजार से कुछ अधिक पद ही शामिल किए जाएंगे. इसी के बाद अभ्यर्थियों का विरोध तेज हो गया.

TRE-4 परीक्षा की तारीख हुई घोषित

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि चौथे चरण की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. उन्होंने परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 तक होगी और नतीजे 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिए जाएंगे.

 9 सितंबर को पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

गौरतलब है कि 9 सितंबर को भी अभ्यर्थियों ने सीएम आवास मार्च किया था, तब पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई थी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हुए और कुछ को हिरासत में लिया गया था. उम्मीदवारों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उनके साथ सख्ती की गई.

भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी पटना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा और सीएम हाउस जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस अधिकारी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी न मचे. सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि स्थिति बिगड़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

Also Read: Durga Puja Bihar: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान होगी वीडियोग्राफी, मांस का टुकड़ा या पत्थर फेंकने पर होगा एक्शन