चुनाव की तैयारी के टास्क समय पर हो पूरे : गुंजियाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा की.
By RAKESH RANJAN |
September 6, 2025 1:34 AM
संवाददाता, पटना
...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. निर्वाचन विभाग के कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए निर्वाचन विभाग ने 16 विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इनमें निर्वाचन सूची कोषांग, निर्वाचन संचालन कोषांग, प्रेषक कोषांग, मीडिया कोषांग, और स्वीप कोषांग शामिल हैं. ये कोषांग विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर भी समकक्ष कोषांगों का गठन किया गया है ताकि तैयारियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें.बैठक में श्री गुंजियाल ने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और योजनाबद्ध रणनीति के साथ कार्य करें. उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्य समय पर पूरे किए जाये. फील्ड स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाये और तकनीकी कार्यों को शीघ्रता से निबटाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है