अस्पतालों की जांच में कहीं एक्सरे, तो कहीं अल्ट्रासाउंड बंद मिले
पटना जिले में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडल व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.
By KUMAR PRABHAT |
December 17, 2025 1:15 AM
संवाददाता, पटना
...
पटना जिले में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडल व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें अस्पतालों में कहीं एक्सरे, तो कहीं अल्ट्रासाउंड बंद मिले. सीबीसी मशीन भी काम नहीं करते पाया गया. इसे लेकर अस्पताल के संबंधित प्रभारियों से कारणों के बारे में पूछा जायेगा. जांच के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों का वेतन रोका जायेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों ने 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चार अनुमंडल अस्पताल,तीन रेफरल व एक सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद अस्पतालों में पायी गयी कमी को लेकर अधिकारियों ने रिपोर्ट भेजा है. खुसरूपुर में सीबीसी मशीन अकार्यरत पाया. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है. संपतचक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन काम करते नहीं पाया गया. डीएम ने औचक निरीक्षण में रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाये गये सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक अवरूद्ध करते हुए शो कॉज पूछने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप आम जनता के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध है. अस्पतालों का औचक निरीक्षण इस उद्देश्य के तहत कराया जा रहा है. पदाधिकारियों द्वारा मरीजों व उनके परिजनों से भी फीडबैक लिया गया है. अधिकारियों के रिपोर्ट पर सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व कर्मियों की कर्तव्य पर उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, अस्पतालों की साफ-सफाई सहित सभी मानकों पर सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है