हथियार के साथ पकड़े गये चार बदमाश

सचिवालय थाने के आर ब्लॉक के पास चेकिंग के दौरान एक इ-रिक्शा पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की रात पकड़ लिया.

By KUMAR PRABHAT | December 17, 2025 1:17 AM

संवाददाता, पटना सचिवालय थाने के आर ब्लॉक के पास चेकिंग के दौरान एक इ-रिक्शा पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की रात पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है. ये किसी यात्री को लूटने की फिराक में थे. पकड़े गये बदमाशों में पाटलिपुत्र निवासी रौशन कुमार, शाहपुर गनहरा निवासी देव कुमार साव उर्फ राज, राजीव नगर रोड नंबर एक निवासी डब्लू कुमार उर्फ गौतम और गोकुल कुमार पांडे हैं. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि चेकिंग के दौरान सभी पकड़े गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है