संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी नेताओं से कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों, विकास कार्यों और विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं. ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभानी है. श्री कुशवाहा ने यह बातें 29 जून से 14 जुलाई तक राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही पंचायतवार व वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठक की शुरुआत में कहीं. इसका आयोजन रविवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें