SVU Raid in Bihar: एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पटना समेत 4 ठिकानों पर रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, आय से 1.5 करोड़ ज्यादा कमाई
SVU Raid in Bihar: निगरानी विभाग ने औरंगाबाद के एक्साइज सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार आजाद के पटना, औरंगाबाद और जहानाबाद स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. निगरानी विभाग की टीम दस्तावेज, बैंक डिटेल और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है. अनिल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
SVU Raid in Bihar: औरंगाबाद के एक्साइज सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार आजाद के पटना, औरंगाबाद और जहानाबाद स्थित घरों पर शुक्रवार सुबह से ही निगरानी विभाग (SVU) की छापेमारी जारी है. तीनों जिलों में एक साथ कार्रवाई करने के लिए टीमें भेजी गईं. औरंगाबाद में दो स्थानों पर तलाशी ली गई, जहां नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी मंगाई गई थीं.
डीएसपी सुधीर कुमार बोले- परिवार से पूछताछ कर रही टीम
पटना के शिवपुरी इलाके में भी अनिल के घर पर रेड चल रही है. तीन गाड़ियों में पहुंची टीम परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी तरह जहानाबाद के टेहटा इलाके में सुमेरा स्थित उनके आवास पर भी खोजबीन जारी है.
निगरानी विभाग के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि कुल चार ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. औरंगाबाद में तलाशी पूरी हो चुकी है, जबकि पटना और जहानाबाद में अभी जांच चल रही है. छापेमारी खत्म होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी.
2 महीने बाद होने वाले थे रिटायर
अनिल कुमार आजाद पर 1.58 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है. वह इस समय पटना में मौजूद नहीं हैं. टीम उनके घरों से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाल रही है. अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर होगी.
लगभग 20 महीने पहले अनिल को औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक बनाया गया था और अब करीब दो महीने बाद वो रिटायर होने वाले थे.
क्या बोले आजाद
अनिल कुमार आजाद ने कहा कि यह सब स्प्रिट कारोबार से जुड़े लोगों की साजिश है. उनके मुताबिक गलत आरोप लगाकर शिकायत कराई गई है. उन्होंने दावा किया कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और अपने करियर में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन मेडल भी हासिल कर चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होकर अभी पटना लौटे ही थे कि तभी टीम पहुंच गई.
हालांकि फिलहाल वह पटना में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि जांच से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और वे पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: खड़े थे रेवड़ी की लाइन में मिल गया रसगुल्ला, मतगणना एजेंट दीपक प्रकाश बन गये मंत्री
