Sushant Singh Rajput Case : ‘पुलिस को पहले ही बताया था, खतरे में है जान’, सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बड़ा बयान

Sushant Singh Rajput Death Case Latest News Updates पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब उनके पिता का बड़ा बयान सामने आया है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कैमरे पर बयान देते हुए कहा है कि मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है और 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गयी तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. परन्तु, 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 9:00 PM

Sushant Singh Rajput Death Case Latest News Updates पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब उनके पिता का बड़ा बयान सामने आया है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कैमरे पर बयान देते हुए कहा है कि मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है और 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गयी तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. परन्तु, 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आगे कहा, इसके बाद मैंने पटना जाकर थाने में एफआइआर दर्ज की. जिसके बाद पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आयी. परंतु अब मुजरिम भाग रहे हैं. ऐसे में हम सभी को पटना पुलिस की मदद करनी चाहिए. वहीं, मुंबई पुलिस के प्रमुख परमबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के समय बाइपोलर बीमारी से ग्रस्त थे. उधर, इस मामले की गूंज बिहार के विधानमंडल में सुनाई पड़ी और राज्य के विभिन्न दलों के नेताओं ने अभिनेता की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. गौर हो कि बाइपोलर एक मानसिक स्थिति है जिसमें मूड काफी तेजी से बदलता है.

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की एसआईटी जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे बिहार के एक आईपीएस अधिकारी को महानगर में पृथक-वास में भेज दिया गया जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘‘अनुपयुक्त और जबरन” बताया. मामले की मुंबई और पटना पुलिस जांच कर रही है.

बिहार पुलिस की एक टीम सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंची हुई है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को दावा किया कि पटना के आईपीएस विनय तिवारी बॉलीवुड अभिनेता की मौत की जांच के सिलसिले में मुंबई गये थे जहां महानगर के नगर निकाय अधिकारियों ने उन्हें ‘‘जबरन पृथक-वास” में भेज दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि अधिकारी को ‘‘जबरन” पृथक-वास में भेजना गलत है. नीतीश कुमार ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके साथ जो भी हुआ है, वह अनुचित है.” उन्होंने यह भी कहा कि यह विषय राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने महाराष्ट्र के अधिकारियों के समक्ष उठाया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या इस विषय को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में वह कुछ कहना चाहेंगे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह बिहार पुलिस के एक कानूनी दायित्व का विषय है. हम इसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे.” हालांकि, वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश के बारे में सवालों को टाल गये.

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मामले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज करने के बाद जांच चल रही है और मुंबई पुलिस ने अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि सुशांत की बहन के भी बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 8 जून को हुई मौत से उन्हें जोड़े जाने के कारण अभिनेता दुखी थे.

महाराष्ट्र के एक प्रमुख युवा नेता के नाम का सोशल मीडिया पर जिक्र किए जाने के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, ‘‘अभी तक की जांच में किसी नेता का नाम नहीं आया है. किसी भी पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘‘बिहार पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए. जांच के दौरान हमने पाया कि उनके खाते में 18 करोड़ रुपये थे, जिनमें से साढ़े चार करोड़ रुपये अब भी हैं.”

मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खाते में सीधे धन अंतरण की पुष्टि अभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान फॉरेंसिक विशेषज्ञों और चिकित्सकों से परामर्श किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके घर के 13 और 14 जून के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं लेकिन वहां पार्टी होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.”

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version