बापू टावर में ‘सुनो कहानी‘ का हुआ आयोजन, ईदगाह की कहानी ने बच्चों की आंखों को किया नम

गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय में शुक्रवार को महात्मा गांधी के जीवन और विचार पर केंद्रित सुनो कहानी श्रृंखला का आयोजन किया गया.

By DURGESH KUMAR | November 22, 2025 12:44 AM

संवाददाता, पटना गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय में शुक्रवार को महात्मा गांधी के जीवन और विचार पर केंद्रित सुनो कहानी श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसके तहत मुंशी प्रेमचंद की ईदगाह के पाठ का आयोजन बापू टावर के सभागार में किया गया. रंगकर्मी व अभिनेता विनोद कुमार ने प्रेमचंद की कहानी पाठ सुन बच्चों की आंखें नम हो गयीं. उन्होंने कहानी पाठ के माध्यम से काफी रोचकता के साथ ईदगाह के सभी पात्रों के बारे में बताया. उन्होंने जब ईदगाह कहानी का पाठ शुरू किया तो लगा जैसे हामिद, मोहसिन, नूरा, सलीम सब सशरीर सभागार में आ गये हों. कहानी का पाठ जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे बच्चों में कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ती गयी. वहीं, कहानी पाठ के बाद बच्चों को कहानी सुनाने की तकनीक पर रंगमंचीय प्रशिक्षण भी दिया गया. विनोद कुमार ने बच्चों को स्टोरी टेलिंग की बारीकियां सिखाईं. आवाज का उतार-चढ़ाव, चेहरे के हाव-भाव, ठहराव का जादू. कार्यक्रम में प्रिया, कोमल, साक्षी कुमारी और अन्य बच्चों ने ईदगाह पर नाट्य-मंचन किया. कुछ बच्चों ने अपनी लिखी छोटी-छोटी कहानियां भी सुनाईं, तो कुछ ने हामिद और दादी के रेखा-चित्र बनाकर सबको हैरान कर दिया.इससे पहले बापू टावर के निदेशक विनय कुमार और रंगकर्मी विनोद कुमार सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर बापू टावर के पदाधिकारी, प्रख्यात कलाकार, कई जाने-माने बुद्धिजीवी और गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय एवं शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है