किलकारी के सुमन को मिला नरेंद्र मोहन प्रसाद शिखर सम्मान
किलकारी के युवा लेखक सुमन कुमार को उनके साहित्यिक योगदान के लिए नरेंद्र मोहन प्रसाद शिखर-सम्मान से सम्मानित किया गया है.
संवाददाता, पटना किलकारी के युवा लेखक सुमन कुमार को उनके साहित्यिक योगदान के लिए नरेंद्र मोहन प्रसाद शिखर-सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान हिंदी समाहार मंच, दरभंगा की ओर से आयोजित शंभू अगेही-स्मृति-दिवस के अवसर पर दिया गया. वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने सुमन को अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस समारोह में पुस्तक विमोचन और एक बहुभाषा कवि-सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सुमन ने अपनी कविता सुनाकर खूब प्रशंसा बटोरी. बेगूसराय के निवासी सुमन कुमार स्नातकोत्तर की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ साहित्य-सृजन में भी सक्रिय हैं. उनका पहला लघुकथा-संग्रह अब न अंगूठा छाप मंत्रिमंडल सचिवालय-विभाग (राजभाषा) के सहयोग से प्रकाशित हुआ है, जिसे काफी सराहना मिल रही है. 14 वर्ष की उम्र से ही किलकारी से जुड़े सुमन को यह सम्मान उनके प्रशिक्षक और किलकारी के सहयोग का परिणाम मानते हैं. इस उपलब्धि पर लेखन प्रशिक्षक डॉ वीरेन्द्र कुमार भारद्वाज, साहित्यकार डॉ भगवती प्रसाद द्विवेदी, नयी धारा पत्रिका के संपादक डॉ शिवनारायण और लेखक-कवि अमिताभ कुमार सिन्हा सहित अन्य ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
