सुदर्शन इलेवन ने जीता अंडर-10 एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल का खिताब
सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कासा पिकोला अंडर-10 एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल का खिताब सुदर्शन इलेवन ने जीत लिया है़
पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कासा पिकोला अंडर-10 एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल का खिताब सुदर्शन इलेवन ने जीत लिया है़ पहले बल्लेबाजी करते हुए कौमुदकी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाये़ अमित ने 40, आदित्य गोलू ने 21 रन बनाये़ रेयांश ने 25 रन देकर एक विकेट विकेट लिया़ जवाब में सुदर्शन इलेवन ने 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया़ कान्हा ने 16, गणेश ने 12 रन बनाये़ पर्व ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये़ पर्व को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया़ बेस्ट बैटर का पुरस्कार कान्हा, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार रेयांश और बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अमित को दिया गया़ खिलाड़ियों को पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी और आशीष कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
