पटना लॉ कॉलेज : दो दिवसीय खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

पटना लॉ कॉलेज की ओर से दो दिवसीय खेल उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम ''लुमिनारिया 2025'' का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को किया गया

By AMBER MD | December 24, 2025 6:34 PM

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज की ओर से दो दिवसीय खेल उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम ””लुमिनारिया 2025”” का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को किया गया. उद्घाटन दिवस के सत्र में पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ योगेन्द्र कुमार वर्मा ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई कर प्रेरित किया. पहले दिन वॉलीबॉल, रस्साकशी, शॉटपुट, बोरी दौड़, लंबी कूद, पुशअप्स, स्किपिंग और म्यूजिकल चेयर जैसी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने भरपूर ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ भाग लिया. आयोजकों ने घोषणा की कि छुट्टियों के बाद पुरस्कार और पदक वितरित किये जायेंगे. उत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एकल गायन, नृत्य प्रदर्शन, कविता पाठ, स्टैंड-अप कॉमेडी और बैचवार समूह प्रस्तुतियां शामिल थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) जीवन कुमार ने किया और उप विक्रय आयुक्त राजीव दीक्षित ने प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की सराहना की. आयोजन समिति ने संकाय सदस्यों, छात्र स्वयंसेवकों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उत्सव का सकारात्मक समापन किया. कार्यक्रम मे डाॅ वीरेंद्र पासवान, डाॅ रुचि सिंह, रवींद्र कुमार, सतीश कुमार, सौरभ, डाॅ सुरुचि, डाॅ कमरे आलम डाॅ विजय कुमार, डाॅ उपेंद्र नाथ, रहिला इमाम, वंदना कुमारी सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है