शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में पटना की सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, शिक्षा मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन

12वीं की पढ़ाई स्कूल की जगह कॉलेज में ही जारी रखने की मांग को लेकर पटना के चौक-चौराहे पर छात्र -छात्राओं का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान शहर की विभिन्न सड़कें जाम रहीं.

By Anand Shekhar | March 19, 2024 8:26 PM

बिहार शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में इंटर सत्र 2023-25 के स्टूडेंट्स के प्रदर्शन ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया. पटना शहर के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर गये और विरोध प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स कॉलेज से हटा कर प्लस टू विद्यालयों में स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे थे. स्टूडेंट्स का कहना था कि नये नियम को नये सत्र से लागू किया जाये. स्टूडेंट्स के प्रदर्शन से शहर के विभिन्न सड़क और चौक-चौराहों जाम हो गए.

इन कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्टूडेंट्स ने कंकड़बाग मेन रोड पर, वहीं कई अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के गेट पर, अरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज से निकल कर दिनकर गोलंबर पर व जेडी वीमेंस की छात्राओं ने सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. वहीं, एएन कॉलेज के स्टूडेंट्स भी बोरिंग रोड होते हुए सचिवालय पहुंच गये. पूरे दिन स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी रहा.

गौरतलब है कि इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के नामांकन स्थानांतरित होने के मैसेज मिलने से पिछले चार दिनों से विभिन्न कॉलेजों में प्रदर्शन होता आ रहा था. सोमवार को स्टूडेंट्स का प्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता देख, विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स मंगलवार को सड़कों पर उतर गये.  

छात्र प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

लगातार तीन दिनों से आंदोलन कर रहे इंटर सत्र 2023-25 के छात्रों की समस्या को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने बिहार के नये शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की. इस समस्या पर मंत्री ने जल्द कार्रवाई कर समाधान करने की बात कही है. मंत्री ने सभी अधिकारियों को बुला कर सत्र 2023-25 के स्टूडेंट्स को परेशान नहीं करने को कहा और नये नियम को नये सत्र से लागू कराने का आदेश दिया.

शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में पटना की सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, शिक्षा मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन 21

वहीं छात्रों का कहना है कि जब हमारा नामांकन मेरिट के अनुसार अच्छे कॉलेज में हुआ है, तो फिर हम लोग कहीं और क्यों पढ़ाई करने जायेंगे. इस सत्र के छात्रों की 12वीं की पढ़ाई संबंधित कॉलेज से ही होनी चाहिए. शिक्षा विभाग इस पर विचार कर नये सत्र से यह नियम लागू करे, न कि जो छात्र 12वीं में जाने वाले हैं, उन सभी पर. मौके पर कमेटी के सदस्य परिमल, नितिश झा, अभिषेक कुमार, अनुष्का सिन्हा, श्याम के साथ अनेक स्टूडेंट्स मौजूद थे.

छात्रों के प्रदर्शन व सड़क जाम के कारण लोग रहे परेशान

प्रदर्शन व सड़क जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे. कॉमर्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बहादुरपुर आरओबी के पास सड़क जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसका असर कांटी फैक्ट्री रोड, मुन्ना चक, राजेंद्र नगर इलाके में भी रहा. किसी तरह से ट्रैफिक पुलिस ने अगमकुआं की ओर से आने वाले वाहनों को बहादुरपुर आरओबी से दाहिने उत्तर दिशा की ओर राजेंद्र नगर स्टेडियम की ओर डायवर्ट कर दिया गया.

हालांकि प्रदर्शन व सड़क जाम के कारण ओल्ड बाइपास पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटा कर आवागमन को सामान्य बनाया गया. इसी प्रकार, दिनकर गोलंबर के पास भी छात्रों ने सड़क जाम कर दिया था. इसके कारण राजेंद्र नगर, नाला रोड, मछुआ टोली इलाके में लोगों को काफी परेशानी हुई. छात्रों ने सड़क जाम हटाया तो आवागमन सामान्य हुआ.

Also Read : कॉलेजों में ही हो 12वीं की पढ़ाई की मांग को लेकर जेडी वीमेंस की छात्राओं का प्रदर्शन, सीएम आवास पहुंचीं

तस्वीरों में देखें स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version