टीसी नहीं मिलने पर छात्रों और अभिभावकों का प्रदर्शन

patna news: मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन के बाहर मंगलवार की दोपहर पुनपुन मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 23, 2025 12:17 AM

मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन के बाहर मंगलवार की दोपहर पुनपुन मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. वे अपने विद्यालय से परित्याग प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित थे. उनका आरोप था कि परित्याग प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से उनका नामांकन दूसरे विद्यालय में नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि पुनपुन मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी द्वारा विद्यालय का प्रधानाध्यापक के रूप में प्रभार लिये छह माह बाद भी उन्हें पूर्व के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की उपस्थिति पंजी समेत अन्य अभिलेखों को अब तक नहीं दिया जा सका है. जबकि प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी द्वारा इस संबंध में बीइओ व डीइओ समेत अन्य अधिकारियों को लिखित रूप से गुहार लगा जा चुकी हैं. इधर छात्रों की उपस्थिति पंजी व अन्य अभिलेख नहीं मिलने की वजह से छह व आठवें क्लास उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को विद्यालय से परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है और न ही छात्रों का अपार आइडी बन पा रहा है. इधर बीइओ विनय कुमार मंडल ने बीते सोमवार को ही बताया था कि डीइओ से मिलकर विद्यालय में व्याप्त समस्या को खत्म कराते हुए छात्रों के हित में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिलाने का व्यवस्था करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है