चलती ट्रेन से उतरने के दौरान छात्रा की मौत, सहेली घायल

दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक ग्रेजुएट की छात्रा की जान चली गयी

By MAHESH KUMAR | September 6, 2025 12:06 AM

प्रतिनिधि, बिहटा

दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक ग्रेजुएट की छात्रा की जान चली गयी. मृतका की पहचान रानीतालाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव निवासी सलोनी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल सहेली की पहचान बिक्रम दतियाना निवासी अशोक मिस्त्री की पुत्री मुस्कान के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं सुबह दानापुर जाने के लिए घर से निकली थी.

उन्हें लोकल ट्रेन पकड़ना था, लेकिन जानकारी के अभाव में जयनगर एक्सप्रेस पर सवार हो गयी. पूछने पर जब पता चला कि यह ट्रेन दानापुर में नहीं रुकती, तो दोनों घबरा गयी. इस दौरान चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर फिसल जाने सलोनी और मुस्कान प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी, जिससे सलोनी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सहेली मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया. जीआरपी प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. रोते-बिलखते मृतका के पिता पिता गोधन पंडित ने कहा कि सलोनी पढ़ाई में होशियार थी.सुबह दानापुर अपनी फुआ के घर डॉक्यूमेंट लेने निकली थी. हमें क्या पता था कि वह अब कभी लौटकर नहीं आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है