िबक्रम : ट्रक से कुचल छात्र की हुई मौत, जाम

बिक्रम. एनएच 2 पर स्थानीय मुख्य बाजार से गुजर रही एक ट्रक ने गुरुवार की सुबह 8 :45 बजे एक छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | August 8, 2025 1:03 AM

बिक्रम. एनएच 2 पर स्थानीय मुख्य बाजार से गुजर रही एक ट्रक ने गुरुवार की सुबह 8 :45 बजे एक छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान तेलपा निवासी चंदन माझी के पुत्र अविनाश कुमार(13 वर्ष )के रूप में की गयी है. अविनाश कक्षा आठ का छात्र था. वह किसी कोचिंग संस्थान से पढ़कर घर के लिए साइकिल से निकला था. इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के सामने एक ट्रक की चपेट में आ गया और पिछले टायर में फंस कर बुरी तरह कुचल गया. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे हो रहे नाला निर्माण में लगे मिक्सर मशीन आधी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़क संकीर्ण जगह होने के कारण ऐसी घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है