कम अंक आने पर नीट की छात्रा ने की खुदकुुशी

patna news: दानापुर. नीट की परीक्षा में कम अंक आने पर बुधवार को अहले सुबह एक छात्रा घर के स्टडी रूम में अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 9, 2025 7:04 PM

दानापुर. नीट की परीक्षा में कम अंक आने पर बुधवार को अहले सुबह एक छात्रा घर के स्टडी रूम में अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मुरारी मोहन सिंह की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. प्रियंका की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका ने रविवार को नीट की ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा दी थी. परीक्षा में कम अंक आने के बाद वह मानसिक रूप से तनाव में हो गयी थी. मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद प्रियंका अपनी दो छोटी बहनों के साथ कमरे में सोने चली गयी थी. प्रत्येक दिन के तहत बुधवार की अहले सुबह कमरे के बगल में में स्टडी रूम में पढ़ने चली गयी थी. जब छोटी बहन दूध लेकर घर आयी तो बड़ी बहन प्रियंका को उठाने के लिए आवाज दी और दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी कोई आवाज नहीं आयी तो अपने बड़े पापा समेत परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन जब स्टडी रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा की प्रियंका पंखे के हुक में अपने दुपट्टे से गले में फंदा डाल लटकी हुई थी. शव को नीचे उतारा गया और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना के समय प्रियंका के पिता अपने बेटे के एडमिशन के लिए सिकंदराबाद गये थे. मृतका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी उसका एक छोटा एक भाई भी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है