बिहार चुनाव से पहले बॉर्डर पर निगरानी सख्त, 393 चेकपोस्ट तैयार, 305 बाहरी अपराधियों की हुई पहचान

Bihar Elections: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है. अवैध शराब, नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए बिहार और आसपास के राज्यों में सैकड़ों चेकपोस्ट बनाए जा रहे हैं. पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | September 22, 2025 10:18 PM

Bihar Elections: एडीजी (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन ने सोमवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और निगरानी कड़ी कर दी गई है. शराब, हथियार और दूसरे नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए 23 मुख्य जगहों पर 393 चेकपोस्ट बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, बिहार से सटे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 176 मिरर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इनमें यूपी में 96, बंगाल में 34 और झारखंड में 46 चेकपोस्ट होंगे.

2016 से अब तक कितनी लीटर शराब पकड़ी गई

अमित कुमार जैन ने बताया कि जनवरी से अगस्त 2025 तक पुलिस ने 6 लाख 20 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की है. इसकी कीमत करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है. शराबबंदी लागू होने से अब तक 2 करोड़ 75 लाख लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई है, जिसमें से 97 फीसदी नष्ट की जा चुकी है.

इस साल कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी

नेपाल से हो रही तस्करी रोकने के लिए बिहार-नेपाल सीमा पर इस साल जुलाई तक 188 बैठकें की गई हैं. इसके अलावा, पड़ोसी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ भी कई बार बातचीत हो चुकी है. अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में इस साल अगस्त तक 84789 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शराब पीने वाले, वारंटी और सप्लाई करने वाले सभी शामिल हैं. इनमें से 14 हजार से ज्यादा लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं, जबकि कई पर बीएनएसएस और सीसीए जैसी धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बाहरी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

बिहार के बाहर से तस्करी करने वाले 305 अपराधियों की पहचान भी की गई है और उनकी सूची संबंधित राज्यों की पुलिस को भेज दी गई है. अब तक बिहार पुलिस ने दूसरे राज्यों से आकर 5 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

सबसे ज्यादा शराब यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश से बिहार में लाई जाती है. जब्त शराब की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड और बैच नंबर से यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन दुकानदारों या थोक विक्रेताओं से जुड़ी है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बिहार के 22 जिलों में 27 सितंबर तक बारिश का अलर्ट