समन्वय बनाकर पार्टी संगठन को करें मजबूत : अल्लावरू

महागठबंधन दलों की प्रस्तावित बैठक के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की.

By RAKESH RANJAN | May 3, 2025 1:46 AM

संवाददाता, पटना महागठबंधन दलों की प्रस्तावित बैठक के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें संगठन से लेकर सभी प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसी को लेकर गुरुवार को सदाकत आश्रम में प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों, पर्यवेक्षकों और जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित कर उनको टास्क सौंपा. बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कई निर्देश दिये. साथ ही एक-एक जिले में पार्टी की स्थिति की समीक्षा की गयी और सुधार करने को कहा गया. इसमें सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर संगठन को सशक्त करने का निर्देश दिया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी संगठन को ताकतवर बनाने, हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम और संविधान सुरक्षा अभियान सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर समीक्षा की. इस दौरान कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि संगठन में जिलाअध्यक्ष को अधिक जिम्मेवारी है. इधर, बिहार कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रवींद्र कुमार पासवान को दी गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि प्रकोष्ठ के नये अध्यक्ष संगठन के विचारों को अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है