आंधी-बारिश से 4900 हेक्टेयर में फसलों की क्षति, किसानों को मिलेगा 8.39 करोड़ मुआवजा

आंधी-बारिश से 4900 हेक्टेयर में फसलों की क्षति, किसानों को मिलेगा 8.39 करोड़ मुआवजा

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 6:39 PM

संवाददाता, पटना

बीते नौ, दस और 14 अप्रैल को आयी आंधी-बारिश से आठ जिलों में 4908.53 हेक्टेयर में 33 फीसदी से अधिक फसलों की क्षति हुई है. सुपौल, नालंदा, समस्तीपुर, गया, मधुबनी, नवादा, मधेपुरा एवं बेगूसराय में फसलें बर्बाद हुई हैं. इन फसलों की क्षति में किसानों को मुआवजा देने के लिए कृषि विभाग ने 8,39,57,775 (आठ करोड़ 39 लाख 57 हजार सात सौ पचहत्तर) रुपये की मांग आपदा प्रबंधन विभाग से की है. इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी. आंधी-बारिश से मक्का, गेहूं, गरमा, मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, पान, अरहर, सब्जी, केला, प्याज समेत कई फसलें नष्ट हुई हैं.

किसानों के खाते में सीधे जायेगी राशि

कृषि मंत्री ने बताया कि राशि प्राप्त होने पर प्रभावित किसानों को डीबीटी के माध्यम से कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत फसल क्षति की पूर्ति करवायी जायेगी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार किसानों को हर संभव सहायता पहुंचायेगी. किसानों को मुआवजा देना सरकार की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है