अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर पथराव, तीन दारोगा हुए जख्मी

patna news: बाढ़. अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान बाढ़ थाने की पुलिस टीम पर पथराव किया गया. पथराव में तीन दारोगा जख्मी हो गये.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 25, 2025 12:30 AM

बाढ़. अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान बाढ़ थाने की पुलिस टीम पर पथराव किया गया. पथराव में तीन दारोगा जख्मी हो गये. इस मामले को लेकर पुलिस ने 11 नामजद व 50 अज्ञात पर केस दर्ज किया है. घटना 23 अप्रैल की रात की है. वहीं मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग के केस में नामजद आरोपी नवल यादव, मंटू साव के घर में छुपा है. इस सूचना पर पुलिस कर्मियों ने मंटू के घर की घेराबंदी की और नवल यादव को पकड़ लिया. इसके बाद नवल यादव ने अपने समर्थकों को बुलाया और धमकी देते हुए पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता और उमेश कुमार जख्मी हो गये. जिनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इसके बाद हिरासत से भाग रहे नवल यादव को दोबारा पुलिस ने पकड़ लिया.

इस संबंध में नवल यादव के पुत्र सनोज यादव, मनोज यादव, समर्थक शैलेंद्र, विवेक, राजू आदि सहित 61 लोगों को नामजद किया गया. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

बकाया राशि मांगने पर लोन ऑफिसर को पीटा

मनेर. थाना क्षेत्र के लोदीपुर में लोन वसूली करने गये एक सेल्फ हेल्प ग्रुप के एजेंट की जमकर पिटाई कर दी गयी. एजेंट ने थाने में लोन की रकम नही देकर उल्टे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में आरबीएल फिन्सरवे के एजेंट नीलू कुमार ने बताया कि शाहपुर से गौरयास्थान के बीच महिला समूह में लोन देते हैं. नीलू के अनुसार लोन की रकम मांगने पहुंचे तो जय प्रकाश राय पत्नी के लोन का पैसा देने से इनकार करते हुए गाली गलौज करने लगा. इस बीच नागेन्द्र राय, रोहित कुमार, पिन्टू कुमार, पंकज कुमार, अवधेश राय आदि ने पहुंच कर मारपीट कर सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया. 112 की टीम ने घायल एजेंट को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है