चोरी हुआ ट्रक बिहटा से बरामद, दो धराये
थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी हुए ट्रक को बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है
बिहटा. थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी हुए ट्रक को बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को लखीसराय जिले के बरहिया थाना क्षेत्र के लोहरहा निवासी ट्रक मालिक मनीष कुमार सिंह के दरवाजे से चोरी हो गयी थी. इसी बीच सूचना मिली कि चोरी गया ट्रक बिहटा होकर गुजरने वाला है. खबर मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया. गुरुवार की रात करीब 10 बजे बिहटा चौक के पास पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिला स्थित बिंद थाना के अमावा गांव निवासी रोहित कुमार और राज कुमार के रूप में हुई है. बाद में ट्रक और दोनों आरोपियों को बरहिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में बरहिया थाना प्रभारी बृज भूषण सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को एनएच-80 किनारे दरियापुर से ट्रक चोरी की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
