profilePicture

एसटीइटी रिजल्ट कार्ड 15 अप्रैल से किया जायेगा वितरित, जल्द बताया जायेगा वितरण स्थल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट 2024) का परिणाम पत्र जारी कर दिया गया है.

By AMBER MD | March 28, 2025 9:02 PM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट 2024) का परिणाम पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें पटना जिले के अभ्यर्थी के साथ-साथ बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का परिणाम पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,71,303 है. एसटेट पेपर-1 व 2 के परिणाम पत्र की वितरण की तिथि और समय निर्धारित करने की वजह से अब 15 अप्रैल से चिह्नित स्थल पर रिजल्ट कार्ड वितरण किया जायेगा. रिजल्ट कार्ड वितरण तिथि व समय से संबंधित सूचना समाचार पत्रों में जल्द ही प्रकाशित की जायेगी. जारी किये वितरण कार्यक्रम एवं स्थल पर ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी, वेबकॉपी व फोटो युक्त भारत या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैध पहचानपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version