एसटीइटी एडमिट कार्ड जारी, 14 अक्तूबर से शुरू होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

By AMBER MD | October 11, 2025 8:57 PM

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड को अपलोड कर दिया गया है. शनिवार को समिति की वेबसाइट https://bsebstet.org पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 14 अक्तूबर से शुरू होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित दिशा निर्देशों को पढ़ने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित तिथि, समय और परीक्षा केंद्र के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है