स्टार्टअप और नवाचार को और मजबूत करना होगा : टीवी नरेंद्रन

आइआइटी पटना नवाचार और विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. खास तौर पर स्टार्टअप और उद्यमिता को और मजबूत करने पर जोर दिया

By ANURAG PRADHAN | January 9, 2026 9:18 PM

-आइआइटी पटना पहुंचे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नये चेयरमैन टीवी नरेंद्रन पटना. आइआइटी पटना नवाचार और विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. खास तौर पर स्टार्टअप और उद्यमिता को और मजबूत करने पर जोर दिया. ये बातें आइआइटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नव नियुक्त चेयरमैन और टाटा स्टील के ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने शुक्रवार को कहीं. उनके आगमन पर निदेशक प्रो टीएन सिंह, रजिस्ट्रार प्रो एके ठाकुर और वरिष्ठ प्रोफेसरों ने उनका स्वागत किया. कैंपस पहुंचने के बाद नरेंद्रन ने आइआइटी पटना की शैक्षणिक, शोध और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रगति की सराहना की. इसके बाद बोर्ड रूम में एक बैठक हुई, जिसमें अकादमिक, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, नई पहल, इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्र प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी दी गयी. इसके बाद उन्होंने संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर का दौरा किया और वहां चल रहे स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके काम और उपलब्धियों की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है