एसएसबी ने 6,709 किलो मादक पदार्थ किया जब्त
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ और मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है.
संवाददाता, पटना सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ और मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है.एसएसबी ने 157 मामलों में कुल 6,709.759 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए, जिनमें चरस, अफीम, हेरोइन, गांजा और ब्राउन शुगर शामिल हैं.इस दौरान 153 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं,एसएसबी ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले विदेशी नागरिकों पर भी कार्रवाई की.अभियान के दौरान 14 विदेशी नागरिक पकड़े गए, जिनमें आठ चीनी, तीन बांग्लादेशी, एक कनाडाई, एक यूक्रेनी और एक सेनेगली नागरिक शामिल हैं.मानव तस्करी के खिलाफ अभियान में भी एसएसबी को सफलता मिली.108 मामलों में 209 महिलाओं और बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया, जबकि 97 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया.एसएसबी की इस कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी और अवैध गतिविधियों पर बड़ा प्रहार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
